सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन द्वारा मेरा स्वास्थ्य मेरे हाथ अभियान के तहत मैक्स सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल वैशाली व मेवाड़ लाॅ काॅलेज वसुंधरा के सहयोग से वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में लोगों को तंबाकू व धूम्रपान के प्रति जागरूक किया गया व उनके सेवन से होने वाले नुकसान के बताया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता डाॅ पवन गुप्ता का रागिनी मिगलानी ने परिचय कराया। डाॅ पवन गुप्ता ने कहा कि भारत में हर दिन लगभग 3700 लोग तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के सेवन से होती हैं। एक सिगरेट में चार हजार ऐसे केमिकल्स होते हैं जिनसे कैंसर फैलता है। इनमें निकोटिन प्रमुख है। निकोटिन हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। इससे हमें तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों की लत लग जाती है जिससे हम कैंसर व अन्य बीमारियों का शिकार होते हैं। कैंसर होने के कारणों में सबसे बड़ा योगदान तंबाकू का ही होता हैं। मेवाड़ ग्रुप की डायरेक्टर डाॅ अलका अग्रवाल ने कहा कि यदि आज हमारी युवा पीढ़ी को सही दिशा नहीं दी जाएगी तो वह भटक जाएगी। युवा पीढी को जागरूक करके ही तंबाकू के सेवन से बचाया जा सकता है। मिशन के संरक्षक सदस्य व पीडीजी जेण्केण्गौड़ व डाॅण्सुभाष जैन ने भी तंबाकू बढते सेवन को लेकर चिंता व्यक्त की और युवाओं में जागरूकता अभियान चलाने का आहवान किया। मिशन के फाउंडर एवं चेयरमैन डॉ धीरज कुमार भार्गव ने सभी का स्वागत किया। रोटरी की असिस्टेंट गर्वनर अमिता महेंद्रु,  राजेश मिश्रा,  हुनर सिक्का, कुनिका भार्गव, ललित शर्मा, मनीष भरतिया,  मनीषा भार्गव, नरेश ढींगरा, संदीप मिगलानी, शिवांगी बघेल, शिवानी, विनोद भार्गव आदि भी शामिल रहे।
Previous Post Next Post