सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में बुधवार से 6वीं से 8वीं तक कि पढ़ाई के लिए स्कूल खुल गए, गाजियाबाद में कोविड प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोले गए। बच्चे भी खुश नजर आए कोरोना काल के बाद से बंद चल रहे स्कूल बुधवार से गुलज़ार हो उठे। निजी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर जारी एसओपी का भी पालन होता दिखा। 

इस दौरान बच्‍चे अभ‍िभावकों का सहमत‍ि पत्र लेकर स्‍कूल पहुंचे। रोजाना बच्चों को पढ़ाई के लिए बुलाया जा सकता है। सभी बच्चों को रोज स्कूल आने के लिए कहा गया है। प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं। सैनिटाइजेशन और हैंड वॉश की व्यवस्था की गई है। प्री.बोर्ड परीक्षाओं के कारण इन कैम्पसों में 15 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे अपने अभिभावकों की सहमति से विद्यालय आकर पढ़ाई करेंगे। वहीं योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी ने बताया की ग्रह मंत्रालय और यूपी सरकार की गाइड लाइन के अनुसार स्कूल खोले गए।
Previous Post Next Post