सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में कमांडेंट समेत 250 पदाधिकारी एवं जवानों को लगा कोरोना का टीका I बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा उद्घाटन किए हुए हॉस्पिटल में टीकाकरण किया गया 

यह टीकाकरण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू किया गया है सबसे पहला टीका डॉ राहुल कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, एनडीआरएफ को दिया गया I टीकाकरण के बाद एक सेल्फी प्वाइंट भी बना लिया गया है, जहां पर फोटोग्राफ्स लिए गए I डॉ अमित मुरारी, सीएमओ (एसजी) ने बताया कि आज कमांडेंट पीके तिवारी, डॉ. जेके पांडेय, सीएमओ (एसजी) समेत 250 पदाधिकारी तथा जवानों को  टीका लगाया गया  बटालियन के हॉस्पिटल में लगभग 1300 से जवानों को चरण बद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा  28 दिन के बाद इसका दूसरा टीका लगाया जाएगा 
 
बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा  जनवरी 2020 से ही कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन कर मास्क, सैनिटाइजर, सुखा राशन तथा पका हुआ भोजन भी वितरित किया गया I इन फ्रंट लाइन जवानों को आज कोविशिल्ड वैक्सीन दी जा रही है जो पूरी तरह से सुरक्षित है I उन्होंने सभी देशवासियों को अपील की है कि इस वैक्सीन का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है हमारे लिए हर्ष की बात है कि यह वैक्सीन अपने देश में बनाई गई है I यह वैक्सीन अपना नंबर आने पर सभी लोग जरूर लगाएं
Previous Post Next Post