सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- गाजियाबाद मैनेजमेंट असोसिएशन व टैक्स एड्यूकेअर सोसायटी द्वारा मंगलवार को ऑनलाइऩ बजट परिचर्चा का आयोजन किया गया। बजट परिचर्चा में देश भर के 2000 से अधिक प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचारों को साझा किया। परिचर्चा के मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज जस्टिस ए के सीकरी थे। गाजियाबाद मैनेजमेंट असोसिएशन के अध्यक्ष व परिचर्चा के आयोजक राकेश छारिया ने मुख्य अतिथि का उनका स्वागत किया। परिचर्चा में मुख्य अतिथि पूर्व जज जस्टिस ए के सीकरी ने कहा कि यह बजट स्वाधीन भारत का तीसरा ऐसा बजट है, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और उसे ऊपर की ओर ले जाएगा। यह उद्योगों को बढावा देने वाला और इससे नौकरियों में भी वृद्धि होगी। यह ऐसा बजट है जिसके दूरगामी और सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। मुख्य वक्ता सीए डॉण् गिरीश आहूजा ने कहा कि बजट सिस्टम को सरल बनाने में मदद करेगा। बजट में कई टेक्निकल प्रावधान जोड़े  जाने से टैक्सेशन प्रैक्टिस करने वालों को इसका बारीकी से अध्ययन करना होगा। वहीं गाजियाबाद के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बजट पॉलिटिक्स से हटकर पेश किया गया है। बजटविकासशील है, जिससे उम्मीद है कि  यह बजट हर वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगा।
Previous Post Next Post