सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- विवेकानन्द नगर कॉलोनी में सामजिक संस्था चिरैया फाउंडेशन द्वारा निशुल्क सार्वजनिक पुस्तकालय खोला गया, जिसका उद्घाटन पार्षद के पुत्र वरुण नागर  द्वारा किया गया सचिन सोनी , अवधेश वत्स का सहयोग के साथ हुआ 

संस्थापक पूनम वर्मा ने बताया कि समाज में ऐसे कई मध्यवर्गीय परिवार है जो अपने बच्चों को पढ़ाते है पर किताब और शांत माहौल नहीं दे पाते इससे बच्चो का शिक्षा के प्रति लगाव कम या मजबूरी में खत्म हो जाता है ऐसा ना हो इसलिए हमारी संस्था ने ये प्रण लिया कोई भी बच्चा किताब और शिक्षा से वंचित ना रहे यहां के पार्षद राजकुमार नागर के सहयोग से हमने ये निशुल्क पुस्तकालय की शुरुआत की है मैं उनका अभार प्रकट करती हूं 

संस्था की अध्यक्ष तरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया हमारी संस्था बच्चों और महिलाओं के लिए काम करती है जिस प्रकार आज समाज में  शिक्षा का व्यापार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है शिक्षा महंगी होती जा रही है आम आदमी के पहुंच से दूर होती जा रही है इस पर हमारी निशुल्क सार्वजनिक पुस्तकालय मील का पत्थर साबित होगी हमारे संस्था द्वारा यह पहली पुस्तकालय की शुरुआत है हमने प्रण लिया है कि हम संस्था द्वारा और भी स्थानों पर  सामाजिक सहयोग से निशुल्क पुस्तकालय बनाते रहेंगे 

शिक्षा ही देश की तरक्की और विकास का मजबूत स्तंभ होता है इस प्रेरणा के साथ हमारी संस्था काम करती रहेगी संस्था में आज नियुक्ति की गई जिलाध्यक्ष दीपिका कुमारी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रियंका प्रजापति और उपस्थित रहे अक्षय आर्य, राशिद सैफी,पुनीत वर्मा ,प्रीति गर्ग,रोहित कंडारी ओर कई अतिथि गण शामिल रहे
Previous Post Next Post