सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- राम चमेली चडढा विश्वास गर्ल्स महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा गुरूवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला फल-सब्जियों की सजावट व उचित पेय पदार्थों की जानकारी पर आधारित थी।  कार्यशाला में काॅलेज के सभी विभागों की छात्राओं ने भाग लिया और अपना हुनर दिखाते हुए सब्जियों एवं फलों को सुंदर व आकर्षक रूप प्रदान किया जिसकी सभी ने सराहना की। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ दूध, दही, जूस का मिश्रण करके उनमें नया स्वाद विकसित किया। इस दौरान छात्राओं ने स्वच्छता एवं सफाई का भी ध्यान रखा। निर्णायक मंडल में शामिल काॅलेज की प्रवक्ता कुमकुम व  डॉ शालू भसीन ने विजेताओं के नाम घोषित किए। काॅलेज के सीईओ आदित्य कौल, प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला व रजिस्ट्रार शशि खन्ना ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मािनत किया। कार्यशाला का संचालन गृह विज्ञान विभाग की शिक्षक पारुल पचौरी व  बुलबुल वर्मा ने किया।
Previous Post Next Post