सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल का स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय को पीले फूलों से सजाया गया था। समारोह का शुभारम्भ स्वस्तिवचन व मंत्रोच्चारण के साथ किया गया, जिसके पश्चात हवन हुआ जिसमें सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया और आहुति देकर मां सरस्वती से सभी पर अपनी कृपा बनाए रखने का आहवान किया। स्कूल के चेयरमैन डाॅ0 सुभाष जैन ने बताया कि बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ही सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल मात्र 17 विद्यार्थियों के साथ बीज-रूप में प्रांरभ हुआ था, आज लगभग 3000 से भी अधिक छात्र-छात्राओं के साथ वृक्ष रूप मंे मजबूती से खड़ा है। स्कूल ने शिक्षा ही नहीं खेल व अन्य गतिविधियों में भी पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। बबीता जैन, डायरेक्टर प्रिंसिपल डाॅ0 माला कपूर, वाइस प्रिंसिपल डाॅ0 मंगला वैद, डेवलपमेंट डायरेक्टर नमन जैन, स्कूल मैनेजर प्रणव जैन आदि भी मौजूद रहे
Previous Post Next Post