सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियबाद :- मोदीनगर में जैन कुल्फी के नाम से कारोबार करने वाले दो भाइयों दीपक जैन और विनोद जैन को फोन पर धमकी देने के मामले में एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ललित उर्फ लप्पा निवासी ब्रहमपुरी फफराना रोड मोदीनगर तथा दीपांशु कुमार उर्फ अक्की निवासी कुटी रोड गंगा विहार कॉलोनी मुरादनगर के रूप में हुई है। दोनों ने भाई की हत्या में जेल में बंद कुख्यात बदमाश राहुल उर्फ कालू के कहने पर जैन बंधुओं को धमकी दी थी। शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे फफराना रोड से पहले संजू प्रधान की ट्यूबवेल के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार ललित कुख्यात राहुल का क्लासमेट है। वह उसके साथ बेगमाबाद मोदीनगर के बालवाड़ी स्कूल में पढ़ा हुआ है। ललित ने पूछताछ में बताया कि राहुल चार-पांच हत्याओं समेत अन्य घटनाओं में जेल जा चुका है। वर्तमान में वह अक्तूबर 2020 में अपने बड़े भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद है। इसी मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान वह राहुल से मिला था। तभी राहुल ने उसे मशहूर जैन कुल्फी के मालिक जैन बन्धु विनोद जैन व दीपक जैन को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह कहने के लिए भी आदेशित किया था कि राहुल भाई से तारीख पर मिल लेना। ऐसा न करने पर गोलियों से छलनी कर दिया जाएगा। राहुल से निर्देश मिलने के बाद ललित ने अपने जानकार दीपांशु को साथ लेकर एक राहगीर से मोबाइल लूटा और उससे दीपक जैन व विनोद जैन को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। ललित ने यह भी बताया कि अगर कारोबारी बंधु पेशी पर राहुल से मिलने नहीं जाते तो इनकी हत्या की योजना भी बना ली गई थी।
यह था मामला
फफराना रोड स्थित गायत्री पैलेस निवासी दीपक जैन का कहना है कि वह और उनके भाई विनोद जैन मोदीनगर में जैन शिकंजी के नाम से शॉप चलाते हैं। शनिवार दोपहर बाद करीब 2 बजे उनके भाई विनोद जैन को एक अनजान नंबर से तीन कॉल आईं। कॉलर ने उन्हें एकाएक कुख्यात बदमाश राहुल उर्फ कालू के नाम धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह अगली तारीख पर राहुल से जाकर मिल लें। इसके बाद आरोपी ने दीपक जैन के नंबर पर कॉल की और उनसे भी पेशी के दौरान राहुल से मिलने को कहा गया। दीपक जैन को मिली धमकी उनके मोबाइल में रिकॉर्ड हुई है। पीड़ित कारोबारियों ने बताया कि आरोपी ने कहा कि वह पूर्व में फफराना को 27 गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार चुके हैं। अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो 28 गोलियां मारकर उनका शरीर छलनी कर देंगे।