सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- जनहित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले सुपर सेटरडे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में एवीजे हाईटिस ने द इलेविन वारियर्स को पांच विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 116 रन के टारगेट को टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। द इलेविन वारियर्स का टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन ही बना पाई। मोहित ने 28 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए। क्षितिज अवस्थी ने 24 रन व सिद्धार्थ कथूरिया ने 18 रन का योगदान दिया। यतनीश कुमार ने चार रन देकर तीन विकेट लिए। एवीजे हाइटिस ने 16ण्5 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन बनाकर मैच में जीत प्राप्त की। कनिष्क ने 51 रन व आशीष पराशर ने 30 रन बनाए। मोहित राठी ने आठ रन देकर तीन विकेट लिए। यतनीश कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।