सिटी न्यूज | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- माध्यमिक वि़द्यालयों में पढने वाले बच्चे फिट हैं या नहीं, इसका पता अब फिटनेस टेस्ट से लिया जाएगा। इसके लिए वर्ष में दो बार फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। फिटनेस टेस्ट के लिए प्रधानाचार्यो व शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पहले चरण में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सेठ मुकंदलाल इंटर काॅलेज के शारीरिक विभाग के शिक्षक राहुल देव गौतम के अलावा राजकीय विद्यालय के हरीश कुमार, चौ0 चरणसिहं इंटर काॅलेज पतला के बाबूराम, के एन मोदी  इण्टर काॅलेज के राजीव ने भी भाग लिया। राहुल देव गौतम ने बताया कि आॅनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया। सेठ मुकंदलाल इंटर काॅलेज के शारीरिक विभाग के शिक्षक राहुल देव गौतम ने बताया कि प्रशिक्षण आठ, 10 व 12 फरवरी को आॅनलाइन दिया गया। प्रशिक्षण  के दौरान छात्रों को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करने के सही तरीका बताए गए। इनके आधार पर ही विद्यालयों में पढने वाले बच्चों का दो बार फिटनेस टेस्ट होगा और उसका रिपोर्ट कार्ड भी दिया जाएगा।
Previous Post Next Post