सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सिटीजन इंगेजमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे राज इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । संस्था की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट कार्यों की अपेक्षा के साथ संस्था के निदेशक विजय कौशिक को प्रशस्ति पत्र देकर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा सम्मानित किया गया। इस सूची में शहर की तीन एनजीओ को चुना गया जिसमें से एक राज इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी भी रही ।
संस्था के निदेशक विजय कौशिक ने नगर आयुक्त का धन्यवाद देते हुए बताया कि संस्था 20 वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण देती है एवं समय-समय पर गरीबों में कंबल वितरण व अनाथ बच्चों को वस्त्र वितरण व फल वितरण करती रहती है

विजय कौशिक ने कहा कि नगर निगम द्वारा इस तरीके के कार्यक्रमों से मनोबल बढ़ता है और अधिक लगन के साथ सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरणा मिलती है
Previous Post Next Post