पंडित विष्णु दत्त मिश्र सरस जी
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- श्री ठाकुरद्वारा मंदिर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें श्री सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में पंडित विष्णु दत्त मिश्र सरस जी के सानिध्य में श्री रूद्र महायज्ञ सुंदरकांड कथा का प्रारंभ हो गया इसका उद्देश्य आकाश की खगोलीय वह चालू के अनुसार मकर राशि में 6 ग्रह आ गए हैं इसका विशेष प्रभाव 7 से 11 फरवरी 2021 तक कि यह विशेष रूप से मकर लग्न में जन्म लेने वाले व दिन की मकर राशि है उनके लिए तथा धनु लग्न मिथुन लग्न आदि के लिए खराब है क्योंकि समय ग्रह श्रवण नक्षत्र चंद्रमा में आ रहे हैं अता जल आदि दुर्घटना होने का ज्यादा खतरा है विश्व में सभी सुखी रहें प्रकृति शांत रहे इसी उद्देश्य से इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से सौरभ जायसवाल मीडिया प्रभारी भाजपा पंडित रमेश लक्ष्मी वेदाचार्य पंडित संदीप ब्रह्मा जी पंडित निलेश पंडित किशोर अवस्थी पंडित ब्रिज गोपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे