सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- किसानों के चक्का जाम और जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिए जाने की पूर्व घोषणा के तहत भारतीय किसान यूनियन गाजियाबाद के किसानों ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने एडीएम सिटी एसके सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानमंत्री से मांग की है कि किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। किसानों को ब्याज सहित गन्ना भुगतान किया जाए। बिजली के बिलों में कटौती की जाए, अन्य राज्यों में किसानों को राहत दी गई है तो यूपी के किसानों को भी राहत दी जाए। डीजल पर भी किसानों को राहत दी जाए। 

भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर किसान 72 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं लेकिन फिर भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी जयकुमार मलिक, महेंद्र सिंह, सुभाष व विनय चौधरी आदि किसान मौजूद रहे।
Previous Post Next Post