सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- डॉ बी आर अंबेडकर समिति सेवा नगर (रजि0) गाजियाबाद ने रविवार को स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया l कार्यक्रम का शुभारंभ पूजनीय भंते जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ किया गया और भंते जी द्वारा भगवान बुद्ध के धम्म के बारे में बताकर सभी को अनुग्रहित किया l 

उन्होंने कहा कि सभी को भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। समिति की ओर से पूज्य भंते जी को चीवर दान किया। उसके पश्चात मंच संचालन कर रहे दीपक पुष्कर ने समिति के समस्त पदाधिकारियों की ओर से कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगणों हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया l समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथि गणों का पंचशील का फटका बनाकर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया और समिति की ओर से समाज रत्न सम्मान देकर सभी अतिथि गणों को सम्मानित किया। 

सभी अतिथिगणों ने अपने विचार रखते हुए डॉ बी आर अंबेडकर समिति सेवा नगर (रजि0) गाजियाबाद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि यह समिति और उसके पदाधिकारी पूरी इमानदारी और मेहनत से समाज के लिए कार्य कर रहे हैं और सभी अतिथि गणों ने समिति की नवनिर्वाचित समस्त टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि आपकी समस्त टीम आगे भी पूरी ईमानदारी और मेहनत से समाज के हित में कार्य करती रहेगी ऐसी हम आशा करते हैं और हम तन मन और धन से आपकी संस्था के साथ खड़े हैं उसके पश्चात पूज्य भंते जी द्वारा 31 जनवरी को हुए समिति के चुनाव में निर्विरोध चुने गए नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को उनके पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई और समिति के संरक्षक मंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और प्रोग्राम की कवरेज करने आए मीडियाकर्मी जुगनू गौतम, सुशील गौतम, सुबोध कुमार, विजय जाटव को भी समाज रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया l 

दूसरी बार  निर्विरोध चुने गए समिति के अध्यक्ष प्रवेश कुमार  एवं महासचिव सुंदर पाल गौतम ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथि गणों धम्म बंधुओं भीम अनुयायियों और समस्त क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट करते हुए सभी को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि डॉक्टर बी आर अंबेडकर समिति सेवा नगर रजिस्टर पिछले 4 वर्षों से लगातार समाज के हित में समाज के लिए काम कर रही है और घर घर जाकर बुद्ध वंदना के माध्यम से समाज को बाबा साहब एवं भगवान बुध और हमारे महापुरुषों की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम लगातार कर रही है और समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर समाज के लोगों को सम्मानित भी कर रही है लेकिन सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि सेवा नगर में कोई भी बाबा साहब का भवन या स्थान नहीं है अब हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य सेवा नगर में आप सभी के सहयोग से जमीन खरीद कर भव्य अंबेडकर भवन या बुद्ध विहार की स्थापना करना है जिससे भगवान बुद्ध के धम्म और बाबा साहब के विचारों को ज्यादा से ज्यादा फैलाया सके 

आप सभी अपना कीमती समय निकालकर प्रोग्राम में आए और हमारे प्रोग्राम को सफल बनाया उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार एवं साधुवाद l अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट गंगा शरण बबलू ने आयोजित समस्त टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का समापन पूज्य भंते जी ने सब्बे सत्ता किया और सभी को भोजन खिलाया lकार्यक्रम में गाजियाबाद एनसीआर के अलावा मेरठ मुजफ्फरनगर के मिशनरी साथी शामिल हुए अतिथि गणों के रूप में बालकराम बौद्ध  सिकंदर यादव ,राजकुमार सागर, डॉ हरविंदर कुमार  चंद्र प्रकाश  एडवोकेट गंगा शरण बबलू , जय सिंह कैन, देवेंद्र गौतम हिसाली ,अमीचंद कौशल , हरबीर सिंह बौद्ध , विजय कुमार जाटव  एड. अमर सिंह  मोहम्मद गुलफाम अल्वी, संरक्षक मंडल आनंद प्रकाश,  शीशपाल सिंह  ,स्वरूप चंद , कंवर पाल ,लिखी चंद , मुकेश कुमार सिंह, महेंद्र जाट, वर्मा जी बौद्ध आचार्य सुखपाल सिंह , समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रवेश कुमार, महासचिव सुंदर पाल गौतम उपाध्यक्ष सुरेश सिंह कोषाध्यक्ष राम किशोर लेखा परीक्षक सुभाष चंद, प्रवक्ता बबीता , संगठन मंत्री विमलेश बौद्ध, सचिव अच्छेलाल  एवं राजेंद्र गौतम मीडिया प्रभारी, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post