सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


नई दिल्ली :- महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना से बेकाबू होते हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। नागपुर के पालक मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा कि शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान किसी को भी  बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी। सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेगी।

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई। इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में 76 दिन बाद इतने अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 25 दिसम्बर को एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आए थे।
Previous Post Next Post