सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- यशोदा सुपर स्पेशलिटी कौशांबी गाजियाबाद में शनिवार को 190 लोगों को तीसरे चरण के कोविड-19 टीकाकरण के दौरान टीके लगाए गए। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि आज टीका लगवाने वालों में बुजुर्ग एवं सहरुग्णता वाले लोग शामिल थे, साथ ही उन्होंने कहा कि अब कोविड-19 का टीका लगवाना काफी आसान हो गया है और लोग उत्साह पूर्वक टीका लगवा रहे हैं। शनिवार को गाजियाबाद से चार बार सांसद रहे रमेश चंद्र तोमर ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया और अत्यंत हर्ष का अनुभव किया, गाजियाबाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनिल तोमर ने भी टीका लगवाया, यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में टीका लगवाने आए लोगों ने हॉस्पिटल के इंतजाम एवं व्यवस्था एवं सहजता एवं सरलता से टीका लगाए जाने को लेकर अस्पताल की प्रशंसा की, यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में इसी के साथ 98 वर्षीय महिला प्रेमवती त्यागी ने भी टीका लगवाया वह व्हीलचेयर पर टीका लगवाने आई और लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई
Previous Post Next Post