सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैंगवार अजीत सिंह हत्याकांड मामले में हत्या की शाजिस रचने के आरोप में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर डीसीपी ईस्ट ने 25000 का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं लखनऊ पुलिस सांसद के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। परंतु सांसद का अभी तक कही पर सुराग नहीं लग सका है। वहीं लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने धनंजय सिंह  के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट भी जारी कर चुका है। राजधानी लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्‍ली में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है। इस मामले में लखनऊ पुलिस धनंजय सिंह के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित आवास पर पर भी कार्रवाई की लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

बता दें कि मऊ जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की राजधानी के विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के पॉश इलाके कठौता चौराहे पर मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहाना के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायल अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया था। लखनऊ सीजेएम कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ हत्या की शाजिस रचने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। धनंजय पर आरोप है कि उन्होंने हत्या की शाजिस रचने एवं हत्यारे को बचाने का प्रयास किया था। फिलहाल लखनऊ पुलिस ने सांसद पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Previous Post Next Post