◼️जनपद की मेयर, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने किया भव्य कार्यक्रम में प्रतिभाग


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को हिंदी भवन लोहिया नगर ऑडिटोरियम हॉल में वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सरकार की मंशा के अनुरूप भव्य ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर "जो वर्षों में नहीं हो पाया वह 4 वर्ष में करके दिखाया" कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी भवन लोहिया नगर से की गई। 
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कराना एवं उन्हें लाभान्वित करना है। इस अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिले की विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के द्वारा स्टाल लगाए गए एवं आने वाले जन सामान्य को उनकी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। 

इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं का विगत 4 वर्षों में जो बंपर लाभ मिला है ऐसे लाभार्थियों को कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पात्र लाभार्थियों को विधवा पेंशन के अंतर्गत लाभ दिया गया जिसमें बाला देवी पत्नी स्वर्गीय वेदपाल शास्त्री नगर गाजियाबाद, कविता पत्नी स्वर्गवासी ओमबीर दोसा बंजरपुर , माया पत्नी मन सिंह सिंह दोसा बंजारपुर , पुष्पा पत्नी यशपाल दोसा बंजरपुर, अमीता पत्नी अरविंद कबूल नगर लोनी, सरला देवी पत्नी फूल सिंह अकबरपुर बहरामपुर, शोभा पत्नी नरेंद्र ग्राम रोरी, अनीशा पत्नी कासिम ग्राम टीला शाहबाजपुर शामिल है। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र गाजियाबाद द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को एवं एक जनपद एक उत्पाद टूल किट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत 10 लाभार्थियों को टूल किट प्रदान की गई जिसमें पिंकी कुमारी, राम आशीष दास, सुधीर, गौरव पाल, इजहार आलम को एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत एवं अशोक भारती और शालू को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत मंच से माननीय विधायक, साहिबाबाद मोदीनगर तथा लोनी एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद और मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद के कर कमलों से टूल किट एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कराया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि सेवा, सुशासन एवं लोक कल्याणकारी सरकार के साथ काम करने का मौका मिला है, जो प्रशासनिक तंत्र का गौरव है कि ऐसी निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं जनसेवक सरकार का सानिध्य जनपद को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति/लक्ष्य के अनुरूप जनपद का विकास समग्र दिशाओं में हुआ है जिसमें सड़क निर्माण, पेयजल, सीवर, हिण्डन टर्मिनल एवं कैलाश मानसरोवर जैसे विश्व स्तर के निर्माण कार्य जनपद में वर्तमान सरकार के मार्गदर्शन में कराए गए हैं। उन्होंने आज के अवसर पर प्रशासन की तरफ से संकल्प लिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के कुशल मार्गदर्शन में उनकी मंशा के अनुरूप जनपद में विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने सरकार की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा, बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, विधायक मोदी नगर मंजू सिवाच, विधायक लोनी नंद किशोर गुर्जर, विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
Previous Post Next Post