सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- समग्र शिक्षा अभियान एवं एलिम्को कानपुर द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र लोनी में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण दिए गए। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए कैंप स्थल को सेनिटाइज किया गया व सभी लोगों को मास्क वितरित दिए गए। किया गया। कैंप में 89 में से 75 बच्चों को सहायक उपकरण के लिए चिहिंत किया गया। इनमें से सात ट्राइसाइकिल, 18 व्हील चेयर,  एक सी पी चेयर,  10 एल्बो क्रचेज, 14 रोलेटर, 19 एमआर किट व 23 हियरिंग एड प्रदान किए गए। एलिम्को कानपुर के प्रतिनिधि प्रणेश, ऑडियोलॉजिस्ट सुमन कुमार,  खंड शिक्षा अधिकारी लोनी पवन कुमार भाटी,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार, विनोद, नदीम, फिजियोथेरेपिस्ट राकेश यादव, स्पेशल एजुकेटर गजानंद मेहरा, रविंद्रनाथ चतुर्वेदी, कमलेश त्रिपाठी लाल भवन, शिखा गुप्ता पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post