◼️सीनियर सिटीजन के वैक्सीनेशन को लेकर कई भ्रांतिया थी और  भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है

◼️वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर सत्य प्रकाश द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया, जिनकी उम्र 93 वर्ष है।


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....


गाज़ियाबाद :- एक मार्च से शुरू हो रहे हैं कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के तृतीय कैटेगरी में सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने संयुक्त जिला चिकित्सालय संजय नगर में पहुंचकर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना के वैक्सीनेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीनियर सिटीजन के वैक्सीनेशन को लेकर कई भ्रांतिया थी और भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वह अपने आस-पास के लोगों के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के बारे में व्याप्त भ्रांतियो से अवगत कराएं और उन्हें वैक्सीनेशन से कोई भी खतरा नहीं है इसके बारे में जागरूक करें। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर सत्य प्रकाश द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया जिनकी उम्र 93 वर्ष है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर होने के साथ-साथ 93 वर्ष की आयु में डॉक्टर सत्य प्रकाश द्वारा वैक्सीनेशन कराने के पीछे का मकसद है कि लोगों के बीच जो भ्रांतियो हैं उसे दूर कर लोगो को जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे है
Previous Post Next Post