सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- राम चमेली चडढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज का एनएसएस का सात दिवसीय शिविर मंगलवार से शुरू हुआ। शिविर में सैकडों छात्राएं भाग ले रही हैं। शिविर का उद्घाटन पार्षद अजय चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी समाज की बुराइयों को दूर करने की ठान ले तो समाज में कोई बुराई ना रहे। कौॅलेज के अध्यक्ष व पूर्व विधायक  कृष्ण वीर सिंह सिरोही ने छात्राओं को एनएसएस का महत्व समझाया व उन्हें समाज सेवा करने के लिए प्रेरित  किया। शिविर में छात्राओं ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की। काॅलेज के सीईओ आदित्य कॉल, प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला व रजिस्ट्रार शशि खन्ना आदि भी मौजूद रहे । शिविर का आयोजन पल्लवी शर्मा, गीतांजलि खुराना, अंजू सिंह, डॉ नीलम श्रीवास्तव,  हिमानी त्यागी, शिखा तिवारी व प्रेमलता बख्शी की देखरेख में हो रहा है।
Previous Post Next Post