सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- हैप्पी आवर्स स्कूल फाॅर गल्र्स द्वारा मंगलवार को कोविड टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में स्कूल के टीचरों व स्टाॅफ का कोविड टेस्ट किया गया। स्कूल के प्रबंधक प्ऱद्युम्मन जैन ने बताया कि आईडीएसपी लैब जिला एमएमजी अस्पताल के सहयोग से आयोजित कैम्प में 40 शिक्षकों व स्टाॅफ मेम्बर का आरटीपीसीआर व एंटीजन रेपिड टेस्ट किया गया। टेस्ट लैब टैक्नीशियन अंकुर कुमार व आशीष ने किया। सभी की एंटीजन रेपिड टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है, जो नेगेटिव है। वहीं आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दो दिन में आएगी। स्कूल की प्रधानाचार्य मधु वर्मा ने बताया कि स्कूल के लिए उसकी छात्राओं की सुरक्षा सबसे पहले है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए ही मंगलवार को कोविड टेस्ट कैम्प का आयोजन कराया गया और सभी शिक्षकों व स्टाॅफ का कोविड टेस्ट कराया गया। टेस्ट में किसी को भी कोविड नहीं निकला।
Previous Post Next Post