रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मतदान को लेकर एक बड़ी बात सामने रखी है। कानून मंत्री ने कहा है कि सरकार मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का विचार कर रही है, ताकि एक ही व्यक्ति को कई बार नामांकन करने से रोका जा सके। मतदान में इस नए बदलाव के लिए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को एक लिखित जवाब में लोकसभा को सूचित किया है । उन्होंने आगे कहा कि, इलेक्टोरल रोल डेटाबेस सिस्टम आधार इकोसिस्टम के अंतर्गत नहीं आता और दोनों ही सिस्टम का प्रयोग प्रमाणीकरण ( पहचान बताने वाले दस्तावेज) के रूप में किया जाता है। मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करने से मतदान में होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सकता है। इसके अलावा कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि इस प्रस्ताव को मौजूदा कानूनों में संशोधन की आवश्यकता है और सरकार इस पर विचार कर रही है। कानून मंत्री ने सरकार को वोटर कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए इसे आधार कार्ड से लिंक करने कि बात कही है।
Previous Post Next Post