सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- फिटजी के आरडीसी सेंटर की स्टूडेंट पल अग्रवाल ने जेईई मेंस की फरवरी माह में हुई परीक्षा में यूपी टाॅप कर शहर का गौरव बढाया। उन्हें 99ण्9885046 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए। यूपी में टाॅप किया। शास्त्रीनगर निवासी व सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा पल अग्रवाल ने अपनी उपलब्धि का पहला श्रेय भगवान को दिया। पल अग्रवाल ने कहा कि भगवान की कृपा के चलते ही वे कोरोना काल में सुरक्षित रहीं और जेईई मेंस की तैयारी ठीक प्रकार से कर पाईं। माता-पिता व शिक्षकांें का भी इस सफलता में पूरा योगदान हैं। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल व फिटजी के शिक्षकांें ने कोरोना काल में भी हर प्रकार का सहयोग दिया और तैयारी को बीच में रूकने नहीं दिया। आॅनलाइन क्लास लगातार चलती रही। यूपी टाॅप करने पर पल ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी, हालांकि परीक्षा बहुत अच्छी हुई थी। पल को बचपन से ही चांद-तारों व अंतरिक्ष में रूचि है और इसी कारण वह वैज्ञानिक बनना चाहती है। उनके पिता विशाल अग्रवाल बिजनैसमैन हैं, जबकि मां डाॅ राखी अग्रवाल क्लीनिकल साइक्लाॅजिस्ट हैं। छोटा भाई नेहरू वल्र्ड स्कूल में कक्षा 10 का स्टूडेंटस है।
Previous Post Next Post