सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- पार्षद कृष्णा त्यागी के वार्ड 49 आदर्श नगर नंदग्राम में शहीद आशा राम त्यागी के नाम से पार्क का नामकरण/ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें महापौर आशा शर्मा ने पार्क का नामकरण , सन्दर्यकरण, म्यूजिकल फाउंटेन की घोषणा की और बताया यह पार्क शहीद के नाम पर है इसलिए इस पार्क को भव्य रूप दिया जाएगा, अच्छे सुंदर फूल पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जिसमें शहीद का नाम से अच्छे वृक्ष भी लगेंगे और आस पास में हरियाली से ऑक्सिजन भी मिलती रहेगी इस कार्य के लिए 31 लाख का बजट है जिसमे बाउंडरी वाल,गेट, रेलिंग एवं अन्य कार्य है और मैं स्वम् अपने कोटे से म्यूजिकल फाउंटेन बनवाऊंगी जिसके लिए अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने एवं स्थानीय लोगो ने महापौर एवं विरेन्द्र त्यागी का भव्य स्वागत ओर धन्यवाद ज्ञापित किया 

रेलवे बोर्ड सदस्य विरेन्द्र त्यागी ने कहा कि हमारी बड़ी बहन महापौर आशा शर्मा से शहीद के नाम पर पार्क बनाने का आग्रह किया जिसको उन्होंने तत्काल स्वीकार कर बोर्ड में पास कराया और अब 31 लाख की धनराशि से पार्क का सन्दर्यकरण कराएंगी ओर इसी प्रकार मेरे वार्ड में बहुत कार्य कराया है और एक नाला जो 5 वार्डो की जल निकासी को प्रभावित करता है उसके बनाने के लिए भी महापौर निरीक्षण कर चुकी है 15वां वित्त का पैसा आते ही उसका भी कार्य शुरू कराया जाएगा एवं आदर्श नगर में पार्क बनाने का चुनावी वादा था जिसको आप महापौर एवं पार्षद ने मिलकर शहीद के नाम पर पूर्ण किया है ओर इसके बाद महापौर ने सभी को होली की भी शुभकामनाएं दी और अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजन के बाद बाबा विद्यानंद से कार्यक्रम का समापन कराया, कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राज कुमार त्यागी,गजेन्द्र त्यागी,कुलदीप त्यागी,पूनम त्यागी,अशोक त्यागी,अनुराग त्यागी,सच्ची त्यागी,अमित त्यागी,उमेश त्यागी,संजय त्यागी एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post