सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन/अनुरोध पत्र जिलाधिकारी गाजियाबाद के माध्यम से भेजा गया। जिसमें पत्रकार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि पिछले वर्ष 2020 से पूरे विश्व में कोविड-19 का प्रकोप जारी है। इससे भारतवर्ष भी अछूता नहीं रहा। आपके दिशा-निदेर्शों के अनुसार भारतवर्ष में कोरोना महामारी पर काफी नियंत्रण रहा। साथ ही आपकी सरकार ने जल्द ही भारत में कोरोना वैक्सीन विकसित की तथा सर्वप्रथम भारत में ही वैक्सीन लगनी शुरू हुई। जिसके लिए पत्रकार एसोसिएशन आपका आभार व्यक्त करती है

अजय जैन ने बताया कि अभी तक सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डाक्टर्स, नर्सिस, पुलिस-प्रशासन, सीनियर सिटीजन और 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति जिन्हें आपकी सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के अनुसार 20 बीमारियों में से कोई एक है है उन सबको कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। हमारी एसोसिएशन मांग करती है कि पत्रकार जगत भी फ्रंट लाइन पर काम करते हैं तथा उनका आमना-सामना फेस टू फेस होता है। यह सभी को अवगत है कि पिछले साल से अब तक हजारों की संख्या में प.कार कोरोना महामारी के शिकार हुए तथा अनेकों की मृत्यु भी हुई। जिसको संज्ञान में लेते हुए एसोसिएशन मांग करती है कि सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए भारतवर्ष के सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया जाए

इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष आशित त्यागी, संजीव वर्मा, सचिव तौषीक कर्दम, रेखा अग्रवाल, संजीव वर्मा, सुदामा पाल, सुनील यादव, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, प्रचार मंत्री सी.एन. राही, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के अध्यक्ष अमित राणा, महामंत्री हिमांशु शर्मा के अलावा अजय रावत, उमेश कुमार, दिनेश गौड़, मुकेश कर्दम, महमूद अली, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, सुनील पवार, किशन स्वरूप, विरेंद्र सिंह, रवि तुषार, अब्दुल वाहिद, आलोक कुमार, महमूद अली, आशिष वाल्डन, विशेष सलाहकार सुनील त्रिपाठी, मुकेश गुप्ता, सुधीर रस्तोगी समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
Previous Post Next Post