रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 वायरस से संक्रमित जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मैं डॉ फारूक अब्दुल्ला जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही मैं उमर अब्दुल्ला और उनके परिवार के लोगों की अच्छी सेहत की भी कामना करता हूं।

फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया था कि उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें बीमारी के कुछ लक्षण हैं। उन्होंने बताया था कि हमारी जांच होने तक मैं और परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को पृथक-वास में रख रहे हैं।

उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करता हूं। गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला ने 2 मार्च को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।
Previous Post Next Post