सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद :- शहर के उभरते क्रिकेट खिलाडी करन शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के नाॅकराउंड में यूपी की टीम के कप्तान होंगे। इस उपलब्धि के बाद करन शर्मा व उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा है। विजय हजारे ट्रॉफी का नाॅकआउट राउंड सात मार्च से दिल्ली में शुरू होगा। यूपी की टीम ट्रॉफी के नाॅकराउंड में नौ मार्च को मैच होगा। यह मैच दिल्ली व उत्तराखंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। नाॅकराउंड के लिए यूपी की जहां कप्तानी शहर के खिलाडी करन शर्मा को दी गई है, वहीं उप कप्तानी शिवम मावी को सौंपी गई है। विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों में यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार व उप कप्तान करन शर्मा थे। अब नाॅकराउंड में कप्तानी की बागडौर करन शर्मा को सौंपी गई है। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी करन शर्मा यूपी की टीम की उपकप्तान कर चुके हैं। कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में उन्होंने यूपी की कप्तानी करते हुए कप्तानी व बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल की बोली में भी उनका नाम शामिल किया गया था, हालांकि किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई थी।