रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में विकास व आम लोगों की सुविधाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस बाबत लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं सरकार ने बिजली बकाए पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी से जुड़ी एकमुश्त सामाधान योजना शुरू की है। यह योजना 31 मार्च तक चलेगी।

वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने OTS के तहत बिल संशोधन की कार्रवाई में ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए उपभोक्ताओं की शिकायत पर तत्काल जांच कर उनके बिल को ठीक किए जाने का निर्देश दिया। ऊर्जा मंत्री ने सभी पात्र उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ देने के भी निर्देश दिये।

वहीं समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री ने UPPCL के एमडी को मुख्यालय पर लंबे समय से टिके अधिकारियों के संबंध में स्थानांतरण नीति के तहत कार्रवाई कर मुख्यालय का वर्क कल्चर बदलने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही हर एक अधिकारी की परफॉर्मेंस उसे दिए गए काम के आधार पर तय कर सभी अधिकारियों को जवाबदेह भी बनाये जाने का निर्देश दिया है।
Previous Post Next Post