रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हालात भयावह होते जा रहे हैं। इसी चलते सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से राज्‍य भर के कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षण संस्‍थानों को 30 अप्रैल तक बंद ही रखने का फैसला लिया है। हालांकि आवश्यकता पड़ने पर ही स्‍टाफ को बुलाए जाने और पहले से तय परीक्षाओं को कराने की छूट सरकार की ओर से दी जा रही है, लेकिन छात्र-छात्राओं के आने पर पूरी रोक होगी। सरकार के निर्देशों के मुताबिक, 30 अप्रैल तक सभी कक्षा 1 से 12 तक कोचिंग सेंटर, शिक्षण संस्‍थानों, प्राइवेट, निजी सभी बोर्डो के विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है।
Previous Post Next Post