गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण में जनपद में 161 ग्राम प्रधानों के निर्वाचन के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान 311 पोलिंग स्टेशनों के 958 पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस दौरान मतदान करने के लिए 5,56,086 मतदाता योग्य हैं। जिला मजिस्ट्रेट एवं चुनाव अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि नामांकन पत्र 3 और 4 अप्रैल को दाखिल किए जाएंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 5 और 6 अप्रैल को होगी। वहीं 7 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आबंटित कर दिये जायेंगे। जिलाअधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होंगे। आबकारी विभाग को अवैध शराब की आपूर्ति करने वालों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।
Previous Post Next Post