रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश भर में संक्रमितों की संख्या उफान पर है। ऐसे में वायरस नियंत्रण को लेकर योगी सरकार सख्त है। इसी क्रम में अब प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की भी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

इस बार शत प्रतिशत बच्चों तक ऑनलाइन एजुकेशन पहुंचाने की तैयारी है। इसी के तहत प्राइमरी स्कूलों में फिर ई पाठशाला शुरु की जा रही है। इसी के साथ सभी स्कूलों के शिक्षकों को भी विद्यालय आने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों में बच्चों के अभिभावकों को भी 2-2 की संख्या में बुलाया जाएगा। उन्हें बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शिक्षकों को रोजाना 5-5 बच्चों से फोन पर बात करना होगा। महानिदेशक ने लिखा है कि कोविड-19 के पुन: प्रसार के कारण विद्यालय स्तर पर पठन-पाठन की स्थिति बाधित हो रही है। ऐसे में सभी बच्चों तक पहुंच बनाने के लिए मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला का तृतीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है।
Previous Post Next Post