रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद के अखिल भारतीय उद्दोय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर कोविड मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में सावधानी से ही बचाव होगा। उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ाई में लापरवाही न बरतें। संदीप बंसल ने व्यापारी बंधुओं से अपील है कि वह मास्क जरूर लगाएं। साथ ही साथ उन्होंने ग्राहकों से भी मास्क लगाने की अपील करते हुए सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने को कहा है। 

उन्होंने कहा कि दुकानों पर अनावश्यक भीड़ ना इकट्ठा होने दें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। हाथ न मिलाएं। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे ग्राहकों से जरूरी दूरी बनाकर खड़े होने का आग्रह करें। ऐसा न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। साथ ही साथ आर्थिक दंड भी लग सकता है। संदीप बंसल ने कहा कि यह बात व्यापारी खुद भी समझें और साथ ही साथ अपने ग्राहकों को भी समझाएं। तभी कोरोना से सफलतापूर्वक मुकाबला कर सकेंगे। बंसल का मानना है कि कोरोना में सावधानी ही बचाव का सबसे प्राथमिक और प्रभावी तरीका है।
Previous Post Next Post