रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के प्रति चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है। सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ में कोरोना के नए मामलों को लेकर राजनाथ सिंह बेहद चिंतित है और उन्होने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि वे कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराये। उन्होने कोविड अस्पतालों की संख्या बढाने के साथ आक्सीजन और वेंटिलेटर्स के समुचित इंतजाम करने को कहा।

त्रिपाठी ने बताया कि योगी ने शुक्रवार शाम रक्षा मंक्षी को फोन कर आश्वस्त किया है कि वे लखनऊ की स्थिति पर बारीक नजर रखे हुये हैं और मरीजों को अच्छे से अच्छा उपचार देने के अलावा संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के उपाय कर रहे हैं।
Previous Post Next Post