रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन शुरू हो गए हैं । रविवार को यानी 4 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में उम्मीदवारों की भीड़ जमानत धनराशि का चालान जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर उमड़ पड़ी।
बता दें कि नामांकन के लिए सिर्फ दो ही उम्मीदवारों को मिले है। लोगों का आरोप है कि सुबह 9 बजे से खुलने वाले काउंटर एक घण्टे की देरी से खोले गए। सर्वर भी बीच मे कई बार डाउन हुआ। इस कारण बैंक की शाखा के बाहर लंबी लाइन लग गई। जिसमें कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन किया गया। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बन रहा है। चालान जमा करने के लिए उम्मीदवार सुबह 6 बजे से ही बैंक पहुंच गए थे। लोगों का कहना है कि अगर ब्लॉक स्तर पर चालान जमा करने की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाती तो परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
Previous Post Next Post