रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर तृणमूल नेत्री सुजाता मंडल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज केंद्रीय चुनाव आयोग और अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग में भी सुजाता मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान से पहले प्रचार के दौरान सुजाता मंडल ने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को प्रेषित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। संजीव शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान सुजाता मंडल ने अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को भिखारी स्वभाव का बताया था। इससे इस वर्ग के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे बयान देने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर महामंत्री राजेश त्यागी, गोपाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विजय मोहन, गुंजन शर्मा, सुशील गौतम, अमित तिसालकर, दिवाकर सिंघल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद
Previous Post Next Post