रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :-  देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगवार एक बार फिर देश के सामने आए और उन्होंने इस गंभीर मसले पर  देश को संबोधित किया। इस संबोधन में मोदी ने कहा कि देश की पीड़ा का पूरा एहसास है। अपने संबोधन में मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए तरीकों पर बात की।

उन्होने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई। जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे ऐहसास है। कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि राज्य भी लॉकडाउन को अंतिम विकल्प को तौर पर इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है
Previous Post Next Post