सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- संजय नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रातः जब नवरात्र व्रत रखे हुए श्रद्धालु दुर्गा माता के मंदिर में आरती और पूजा के लिए पहुंचे तो वे मंदिर का नजारा देखकर अचरज में पड़ गए मंदिर में दुर्गा माता मास्क लगाए हुए थी और भी मंदिर की समस्त मूर्तियों को मास्क लगा रखा था यही नहीं कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए मंदिर के संस्थापक परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल प्रसाद की जगह मास्क वितरित करते हुए नजर आए इसके अतिरिक्त माता शेरोवाली  ने भी मास्क लगा रखा था पूर्व में जहां भीड़ रहती थी आज वह गायब थी मंदिर में पूजा आरती करते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा था वीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने और बचाव हेतु मास्क पहने की अनिवार्यता बरतने के लिए संजय नगर मंदिर में भगवानों के मास्क  पहनने की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई हनुमान मंदिर के चेयरमैन वीके अग्रवाल समिति के उपाध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने  महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए यह बीड़ा उठाया है इस दौरान श्रद्धालु पूजा और आरती के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते नजर आए इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि पूरे शहर में नवरात्रि का पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया जा रहा है ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए मंदिर द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद की जगह मास्क वितरित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि लोग मास्क  पहनकर ही मंदिर आए और स्वस्थ रहें मां की कृपा सभी पर बनी रहे जब मानव जिंदा रहेगा तब तब आस्था जिंदा रहेगी जब मानव ही जिंदा नहीं रहेगा तो आस्था भी जिंदा नहीं रहेगी अगर आस्था को जिंदा रखना है तो मानव को जिंदा रहना जरूरी है  मास्क धारण करने का कार्य मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी वीके अग्रवाल  विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेंद्र तिवारी इंद्रेश तिवारी भोला पंडित मुकेश देवी ने किया इस अवसर पर सुनील सक्सैना जागृति विहार हरीश मोहन गर्ग उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा कोषाध्यक्ष डॉक्टर नीरज गर्ग पंडित हरीश शर्मा जनशक्ति एक आवाज प्रदीप गर्ग राकेश गर्ग राजीव कुमार अध्यक्ष जनशक्ति एक आवाज आदि मौजूद थे
Previous Post Next Post