रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय खरखोदीया ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की कि जनपद गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन सप्ताहिक बाजारों में भी कराया जाए।

उन्होंने कहा कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आपसे निवेदन है की रात्रि कर्फ्यू के साथ साथ कुछ निम्न बातों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, जैसे कि अप्रैल-मई माह में काफी शादी समारोह है, उन परिवार के लोगों का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस बात को स्वीकारा है कि बढ़ती लापरवाही एक भीड़ भाड़ में नियमों का पालन न करने की वजह से कोरोनावायरस की बीमारी गंभीर रूप से बढ़ती जा रही है, जब तक कोरोनावायरस अपनी रफ्तार धीमी गति से ना कर ले, क्यों ना भीड़भाड़ वाले इलाकों पर  प्रशासन द्वारा कंट्रोल किया जाए, सप्ताहिक पैट बाजारों पर भी पाबंदी लगाई जाए,या यह सुनिश्चित किया जाए कि सप्ताहिक पैट बाजारों पर सोशल डिस्टेंसिंग को कैसे प्रशासन सुरक्षित करें यह तय किया जाए।
Previous Post Next Post