सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे है। हमारे कई परिवारों में परेशानी चल रही है। मेरा अनुरोध है कि सभी एक दूसरे के लगातार संपर्क में रहे। बिना झिझक अपनी तकलीफ और आवश्यकताएं सांझा करे। यह वक्त भी गुजर जायेगा, दवा से ज्यादा हौसले की जरूरत है। किसी भी परिस्थिति में मनोबल कम न होने दे अपितु दुसरो की हिम्मत बढाये,हम सब एक परिवार है एक दूसरे बातचीत करे मन हल्का होगा हम सभी इस परीक्षा में साथ है। 

बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में हमारा एक नर्सिंग होम सविता नर्सिंग होम के नाम से ननका गढ़ी आकाश नगर में स्थित है अगर सरकार हमें मंजूरी दे तो हम मरीजों की सहूलियत को देखते हुए जिला प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर विशेष सुविधा प्रदान कर सकते हैं पूर्व में भी प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन निजी प्रयासों से पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की सहायता की है और प्रेरित भी किया कि यही काम सब को करना है हम स्वयं इसकी पहल कर रहे हैं यह समय मानवता के लिए बहुत कठिन है प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के सम्मानित चिकित्सक बंधुओं से अपील करता हूं कि मेडिकल क्षेत्र में जुड़े प्राइवेट चिकित्सक मरीजों की सहायता करने के लिए आगे आएं आप लोग समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए अपनी सेवा उपलब्ध करें आज प्राइवेट चिकित्सकों की सूची जारी की है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के टेलीफोन नंबर भी जारी करते हुएl बीके शर्मा हनुमान संरक्षक सविता नर्सिंग होम 98105 43046, सविता नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ डीपी नागर 93 50 716272, डॉ एस निशा बीएएमएस स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ 98 18 996 299, डॉ एके जैन एमडी फिजीशियन 98101 75706, डॉ अंजू गुप्ता एमडी गायनोलॉजिस्ट 93 5083 3754, और भी कुछ चिकित्सकों की अनुमति मिलने के बाद नंबर जारी कर दिए जाएंगे
Previous Post Next Post