रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- उत्तराखंड में सोमवती अमावस्या महापर्व का शाही स्नान श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा,का बहुत धूम धाम से सम्पन्न हुआ जिसमे लाखो सन्तो ने शाही स्नान किया। 'माँ गंगा' भगवदीय सत्ता के साथ नित्य एकीकृत हैं, किंतु कुम्भकाल के दुर्लभ संयोग में उनका जल अमृत-तुल्य हो जाता है। भारत की कालजयी मृत्युंजयी सनातन वैदिक संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के अंतर्गत 'सोमवती अमावस्या' के पावन पर्व पर आयोजित 'द्वितीय शाही-स्नान' में श्री दुधेश्वर पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता पूज्यपाद गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के नेतृत्व में लाखों नागा-साधुओं संन्यासियों व साधकों ने अमृतोद्भवा माँ गंगा के पावन जल में स्नान किया। संतों और विश्वभर से पधारे श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप द्वितीय शाही स्नान को निर्विघ्न रुप से सम्पन्न कराने में शासन - प्रशासन का योगदान सराहनीय रहा !
Previous Post Next Post