डॉक्टर एपी सिंह वरिष्ठ फिजीशियन


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- डॉक्टर एपी सिंह वरिष्ठ फिजीशियन कोविड-19 के मरीजों के उपचार में स्वयं के जीवन को जोखिम में डालकर और बहुत ही कठिन दिनचर्या का पालन कर जी जान से मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं। प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे उठकर वह घर से यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के लिए अपने इलाज में चल रहे 70 से भी ज्यादा भर्ती मरीजों के इलाज के लिए निकल पड़ते हैं और ब्रेकफास्ट भी गाड़ी में ही करते हैं प्रातः मरीजों का हाल-चाल एवं उनकी जांच और अपडेट लेने के लिए स्वयं एक एक मरीज के पास पीपी ई  किट पहन कर जाते हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर तदनुसार उनकी दवाइयां एवं अन्य जरूरी जांचें लिखते हैं

सामान्यतया दिन में वह 6 घंटे पीपीई किट में रहते हैं, 
इसी में अपने व्यस्त समय में वह 2 घंटे अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों के मरीजों के लिए ऑनलाइन वीडियो कंसल्टेशन देते हैं ,डॉक्टर एपी सिंह बताते हैं कि यह उनकी सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारी है जिसे बखूबी निभाते हैं। हॉस्पिटल से जाने के बाद ऐसे मरीज जो कोविड-19 के डर से हॉस्पिटल नहीं आना चाहते उन्हें वैशाली सेक्टर दो स्थित दीप क्लिनिक में अपना परामर्श देते हैं, बड़ी मुश्किल से लंच के लिए शाम 6:00 बजे तक समय निकाल पाते हैं हैं या कभी-कभी वह रहे भी जाता है। क्लीनिक के मरीजों को देखने के बाद दोपहर 3:00 बजे से दोबारा वह अस्पताल का राउंड लेते हैं और अपने कोविड-19 वार्ड एवं आईसीयू में भर्ती मरीजों को स्वयं मिलकर अपडेट लेते हैं.

डॉक्टर एपी सिंह को कोविड-19 की पहली लहर में 2 बार कोरोना संक्रमण हुआ था और वह काफी लंबे समय तक आईसीयू में भी भर्ती थे ऐसे में उनके परिवार ने उन्हें कोविड-19 की दूसरी लहर में कोविड-19 के मरीजों को देखने से मना किया और पुरजोर कोशिश की कि वह कोविड-19 के मरीजों से दूर रहें लेकिन अपनी डॉक्टरी पेशे की जिम्मेदारी को महसूस करते हुए और उसे निभाते हुए उन्होंने परिवार की एक न सुनी और वह कोविड-19 के मरीजों का निरंतर इलाज करते रहे, डॉक्टर एपी सिंह बताते हैं कि वह हर 15 दिन में अपना कोविड-19 का टेस्ट भी कराते रहते हैं और ईश्वर की कृपा से अभी तक उन्हें इस दूसरी लहर में इसका संक्रमण नहीं हुआ.

डॉक्टर एपी सिंह मरीजों एवं सामान्य जनता को संदेश देना चाहते हैं कि दूसरी लहर जैसे-तैसे निकल रही है लेकिन तीसरी लहर के लिए हमें तैयार रहना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि दूसरी लहर अब कम हो गई है तो हम असावधानी बरत सकते हैं और मास्क उतार सकते हैं और सामाजिक दूरी भी खत्म कर सकते हैं, उन्होंने ऐसा करने से कतई मना किया और कहा कि तीसरी लहर के लिए हमें तैयार रहना चाहिए और कोविड-19 से बचाव के सभी तरीकों को अपनाना चाहिए
Previous Post Next Post