डायरेक्टर उपासना अरोड़ा


सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻


गाज़ियाबाद :- कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना से जंग लड़ने गाजियाबाद एवं आस पास के छेत्रों में अग्रणी रहा यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी

जहां एक ओर देश की राजधानी दिल्ली एवं एन सी आर के छेत्रों  में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए जरुरी ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत है साथ ही साथ जीवन रक्षक दवाइयों जैसे रेमेडेसिविर भी नहीं उपलब्ध हो पा रही थी वहां दूसरी ओर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी  कोविड के मरीजों के लिए अपनी  सेवाएं अनवरत चालू रखे हुए  था।

हॉस्पिटल की डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने बताया कि ग़ाज़ियाबाद प्रसाशन एवं चिकित्सा विभाग की तरफ से हर संभव मदद से यह हो सका। गाजियाबाद प्रशासन ने सही समय पर कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी और इसके मद्देनजर जनपद के प्राइवेट अस्पतालों को व्यवस्थाएं मजबूत करने के निर्देश दिए थे । जनपद के नोडल अफसर सेंथिल पांडियन, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्ण करुणेश, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता एवं उनकी टीम ने बेहतर प्रबंधन करते हुए बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और टेस्टिंग की कमी नहीं होने दी।

उपासना अरोड़ा ने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी में ऑक्सीजन की कभी कमी नहीं हुई न ही ऐसी कोई स्थिति बनी जिसकी वजह से नई भर्तियां नहीं ली गईं और मरीजों को डिस्चार्ज करना पड़ा। हास्पिटल की कोरोना गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) लगातार पूरी छमता से काम करते रहे और पूरे भरे रहे जो गाजियाबाद में अपने आप में मिसाल है
Previous Post Next Post