रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। 6वीं बार है जब सरकार ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन बढ़ाया है। इसके पहले 17 मई को सरकार ने 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी किया था। नई गाइडलाइन के मुताबिक, बाजार खुलने पर लगी रोक भी बरकरार रहेगी। इसके अलावा सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

इस दौरान जरूरी, इमरजेंसी, वैक्सीनेशन सेवाओं पर पाबंदी नहीं रहेगी। लोगों को अस्‍पताल, राशन और मेडिकल स्‍टोर की सुविधा मिलती रहेगी। सरकार ने रेहड़ी-पटरी, रिक्शा वालों, मोची, दिहाड़ी मजदूरों और राशन कार्ड धारकों को हर महीने राशन भी एक जून से देने लगेगी।

लॉकडाउन गाइडलाइन में इन्हें मिली है छूट
औद्योगिक गतिविधियों को छूट यानी आप किसी कंपनी या फैक्ट्री में काम करते हैं तो आई-कार्ड दिखाकर आ-जा सकते हैं।
मेडिकल और जरूरी वस्तुओं की सप्लाई से जुड़े ट्रांसपोर्टेशन को भी छूट दी गई है।
डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, अस्पताल के अन्य कर्मचारी, मेडिकल दुकान और व्यवसाय से जुड़े लोग।
ई-कॉमर्स ऑपरेशंस यानी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए मिले जरूरी सामान के ऑर्डर डिलीवर कर सकते हैं।
मेडिकल इमरजेंसी, दूरसंचार सेवा, डाक सेवा, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, इंटरनेट मीडिया से जुड़े कर्मचारियों को ई-पास बनवाने की जरूरत नहीं है। वे अपने संस्थान का आई-कार्ड दिखाकर आ जा सकते हैं।
कब-कब बढ़या लॉकडाउन
08 अप्रैल : जिन-जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस वहां नाइट कर्फ्यू
17 अप्रैल : पूरे प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन लगाया गया।
20 अप्रैल : शनिवार-रविवार वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान।
30 अप्रैल : वीकेंड लॉकडाउन, पहले एक दिन बढ़ाया फिर 6 मई तक बढ़ा।
05 मई : लॉकडाउन बढ़ाकर 10 मई तक कर दिया गया।
09 मई : लॉकडाउन बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया।
15 मई : लॉकडाउन बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया।

एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई
प्रदेश में शनिवार को 5,964 नए मरीज मिले। 17 हजार 540 लोग ठीक हुए और 218 की मौत हो गई। कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। एक्टिव केस भी घटकर एक लाख से कम हो गया है। अब पूरे प्रदेश में 94 हजार 482 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 16 लाख 65 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 15 लाख 51 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। 18 हजार 978 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Previous Post Next Post