डॉ दिनेश चंद्र सिंह, विशेष सचिव, संस्कृति विभाग,                           उत्तरप्रदेश सरकार

◼️ईद, परशुराम जयंती व अक्षयतृतीया पर संस्कृति सचिव ने आमलोगों को बंधाया ढाढ़स, किये योगी सरकार का यशोगान


कमलेश पांडेय/अंजली चौधरी


गाजियाबाद :- उत्तरप्रदेश के संस्कृति विभाग के विशेष सचिव डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने कहा है कि सनातन धर्म में अक्षय तृतीया की तिथि अत्यन्त महत्वपूर्ण है और भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती होने से इसका महत्व और बढ़ जाता है। साथ ही, इस वर्ष आज के  दिन ही इस्लाम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण त्यौहार ईद पड़ा है, जिसके चलते आज का दिन हिन्दु-मुस्लिम समाज के लिये अभूतपूर्व तिथि है। इससे आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ेगा और देश-प्रदेश में समृद्धि में भी इजाफा होगा।

सिटी न्यूज़ | हिंदी से दूरभाष पर बातचीत करते हुए आईएएस अधिकारी डॉ सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण देश में आज अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर का महत्वपूर्ण त्योहार वैश्विक महामारी कोविड-19 जैसी  अतिसंवदेनशील परिस्थितियों के गमगीन माहौल में मनाया जा रहा है। क्योंकि सबने अपने किसी न किसी इष्ट मित्र, प्रियजन, रिश्ते-नातेदार को इस गम्भीर संकट की घड़ी में अपने से खोया है। साथ ही बिना किसी प्रलाप एवं भौतिक दुःख प्रकट करने की जो पुरानी प्राचीन पद्धति है, उससे इतर जाकर मात्र शब्दों के माध्यम से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने फर्ज को पूर्ण किया है। लेकिन समय आने पर हम सभी स्वयं मिलकर उस दर्द को साझा करेंगे। इसलिए प्रार्थना है कि वह समय शीघ्र आये। उन्होंने कहा कि आज ईद की मिठाई, खीर एवं सेवई के उपहार के साथ आपस में मिलने जुलने की पुरानी परम्परा है। इसलिए, ईश्वर-अल्लाह सभी को खुशी रखे, यही दुआ आज हमें करनी है, और सब कर भी रहे हैं।

वहीं, विशेष सचिव डॉ सिंह ने यह भी कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार के रूप में ब्रह्मर्षि भगवान परशुराम जी का अवतरण दिवस भी है। वास्तव में भगवान श्री परशुराम जी, गंगा पुत्र भीष्म, आचार्य द्रोणाचार्य, दानवीर कर्ण के गुरु, अत्याचारी शासकों के विनाशक व नारी सशक्तिकरण के परम समर्थक हैं। उन्होंने भगवान शिव के धनुष भंग की लीला के पश्चात् भगवान श्री राम जैसे योग्य मर्यादा पुरुषोत्तम को योग्य उत्तराधिकारी के रूप में सृष्टि से राक्षसों, अत्याचारियों के विनाश के लिये अपना धनुष-वाण देकर के वन के लिये गमन किया। ऐसा करने वाले महान प्रतापी भगवान परशुराम जी के चरण कमलों की बन्दना करना हम सबका परम धर्म है। इसी के साथ अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती की भी हार्दिक शुभकानाएं।

आईएएस अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने ईद, अक्षय तृतीय एवं भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर ईश्वर, ख़ुदा-अल्लाह, भगवान श्री परशुराम जी ने प्रार्थना किये कि हे प्रभु, कोविड-19 के संक्रमण से, सृष्टि के विनाश की प्रलयकारी वायरस से इस मानव जगत को निजात दिलाएं। क्योंकि वैज्ञानिकों के अनुसार, इसके संक्रमण के आच्छादन के पश्चात इसमें जीवन नहीं है, यानी मरा हुआ है, परन्तु अपनी विनाश लीला से सम्पूर्ण पृथ्वी पर प्रलय मचा रखा है। इसलिए इसका नाश करें, आज यही प्रार्थना है आपके श्री चरणों में। फिर उन्होंने जय श्री भगवान परशुराम जी, मर्यादा पुरुषोत्तम रामचन्द्र जी की जय हो, जय सीताराम जी के गगनभेदी नारे भी लगाए।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सम्पूर्ण सुविधाएं, यथाशीघ्र चिकित्सकीय सुविधाएं, ऑक्सीजन की आपूर्ति व वैक्सिनेशन की डोज उपलब्ध करवा रही है। वहीं, इन सबसे ऊपर स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ के सतर्कतापूर्वक पर्यवेक्षण और सभी के प्रति संरक्षण की भावना से भेदभाव रहित उचित, समुचित एवं उत्कृष्ट देखभाल से हम निश्चित ही इस महामारी से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा हमारा आत्मविश्वास है। परन्तु हमें यह विश्वास होना चाहिए कि ईश्वरीय अनुकम्पा एवं अल्लाह के प्रति आस्था ही हमें इसमें शीघ्र सफलता देगी। इसी भाव के साथ एक बार फिर ईद, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं। 
Previous Post Next Post