पार्षद पिंटू सिंह


रिपोर्ट :- सोबरन सिंह


गाज़ियाबाद :- नगर निगम वार्ड 35 बहरामपुर से पार्षद पिंटू सिंह ने कहा कि महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी धैर्य संयम से काम लें तो इस बीमारी को आसानी से हराया जा सकता है।उन्होंने जनता से केंद्र व प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की तथा कहा कि ऑक्सीजन की आ रही कमी को जिला व निगम प्रशासन ने काफी हद तक कम किया है। उन्होंने महापौर और नगर आयुक्त का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि जनपद की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए हर वार्ड में सैनिटाइजेशन कराया तथा वैक्सीनेशन के कार्य को गति दी।  

इसके साथ ही पार्षद पिंटू सिंह ने भी अपने स्तर से क्षेत्र में ना सिर्फ सैनिटाइजेशन कराया बल्कि जरूरतमंदों को राशन वितरण किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए अपने व परिवार की सुरक्षा के लिए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी पर जोर दिया तथा जीवनदायिनी ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तथा कालाबाजारी को शर्मनाक बताया। लोगों को बेड व ऑक्सीजन न मिलने पर हो रही मौतों पर कहा कि इस मामले में कहीं न कहीं स्थानीय स्तर पर लापरवाही हुई है। हालांकि प्रशासन व सरकार ने उस पर काबू करने की पूरी कोशिश की है।
Previous Post Next Post