सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने बताया की
कोरोना महामारी में ऑनलाइन व्यापार फल फूल रहे हैं जो कि एक आम दुकानदार के लिए आने वाले समय में बहुत दिक्कत का विषय बनने जा रहा है। लोगों को घर बैठे ही ऑनलाइन समान मंगाने की आदत हो जाएगी जिसका खामियाजा मार्केट में बैठकर दुकानदार को भुगतना होगा एवं जीएसटी में रजिस्टर और non-registered ऐसी भी बहुत बड़ी संख्या में व्यापारी हैं जिनकी मासिक सेल 2 लाख से 10 लाख के बीच में है और कमाई मात्र मासिक (15 से  ₹20000)। रोजाना इनकम 700 से ₹800 जिससे वह छोटा मंजिला व्यापारी कैसे-कैसे अपनी घर गिरस्ती चलाता है और सही मायनों में देखा जाए लो लॉक डाउन होने से ऐसे व्यापारी की स्थिति बिल्कुल सड़क पर आ गई है। 

जिसके लिए हम अपनी भारत सरकार एवं राज्य सरकार से एक बड़ी राहत पैकेज की मांग करते हैं ताकि यह छोटा मनचला व्यापारी आगे चलकर अपने परिवार का भरण पोषण तथा व्यापार में अपनी स्थिति को दोबारा पटरी पर लाने में कामयाब हो। ऐसी ही एक राहत पैकेज की मांग हमने पिछले कोरोला काल में 2019- 2020 में भारत सरकार से करी थी और एक लंबे अभियान के तहत लगातार हमारा व्यापार मंडल कोशिश करता रहा परंतु सरकार के कान में जु भी नहीं रंगी और आज फिर से जब यह महामारी दोबारा विकराल रूप लेकर फिर से हम व्यापारियों का लॉकडाउन लगने से काम धंधा खत्म कर रही है ऐसे में हमारी उम्मीदें अपनी भारत सरकार एवं राज्य सरकार से और भी बढ़ जाती हैंl
Previous Post Next Post