सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ऑनलाइन हुई कार्यकारिणी की बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी से देश व प्रदेश मे मची हाहाकार पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की कि यदि देशवासियों को इस महामारी से मरने से बचाना है तो देश व प्रदेश भर में एक साथ लॉकडाउन लगाना ही होगा क्योंकि लोक डाउन लगने से ही कोरोना की चेन टूट सकेगी तथा बढ़ते मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाया जा सकेगा। 

प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग व महामंत्री तिलक राज अरोड़ा तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास जैन; प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष चंद धीमान सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सरकार से मांग की कि पूरे देश व प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए एक साथ लॉकडाउन लगने पर ही कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी तथा हॉस्पिटल पर बढ़ता मरीजों का दबाव भी कम होगा और जब तक हॉस्पिटल्स पर मरीजों का बढ़ती संख्या का दबाव कम नहीं होगा तब तक हमारे डॉक्टर्स व फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स मरीजों का ठीक से उपचार नहीं कर पाएंगे अतः केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन लगाया जाए ताकि इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके तथा आए दिन बढ़ते मरीजों के दबाव को कम किया जा सके लॉकडाउन लगने की स्थिति में प्रदेशभर के व्यापारी लॉक डाउन की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे 

प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि व्यापारी पहले से ही आर्थिक दृष्टि से टूटा हुआ है की अर्थ व्यवस्था चरमराई हुई है मगर फिर भी इस संकट की घड़ी में हर हालत में सरकार को सहयोग करते हुए  जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे तथा पूर्ण सहयोग देंगे हमारे कुछ ट्रेडर्स के व्यापारियों ने तो स्वत ही अपने व्यापार बंद कर पहले से ही लोक डाउन लगा रखा है लोक डाउन की घोषणा के बाद सकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने में   पूरा सहयोग दें साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ को ईमेल द्वारा इस मांग का पत्र भेजा जा रहा है की तत्काल प्रभाव से केंद्र व प्रदेश सरकार लॉकडाउन लागू करने की घोषणा करें ऑनलाइन बैठक में बदायूं सेप्रदीप भारद्वाज प्रदेश महामंत्री युवा; तिलक राज अरोड़ा प्रदेश महामंत्री; सुभाष चंद धीमान प्रदेश संगठन महामंत्री; व विकास जैन मुरादाबाद प्रदेश कोषाध्यक्ष; व प्रमोद सिंघल प्रदेश सचिव मोदीनगर; अनिल त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष; सहारनपुर
Previous Post Next Post