डोली शर्मा


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- गाजियाबाद की पूर्व लोकसभा लोकसभा प्रत्याशी और कांग्रेस नेता डॉली शर्मा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के सुनागढ़ी थाने में आईटी एक्ट और 420 का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा उन पर सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से एक वीडियो साझा करने के बाद दर्ज किया गया है। आरोप यह है कि इस वीडियो को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भाजपा की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का बताया और लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया। इस मामले में डॉली शर्मा का कहना है कि उनको मुकदमे की कोई जानकारी नहीं है। उत्तर प्रदेश पुलिस को मुकदमा उन लोगों पर दर्ज करना चाहिए जिन्होंने मेरी सोशल मीडिया के वेरीफाई अकाउंट से इस वीडियो को उठाकर मेनका गांधी के नाम से वायरल किया है । 

मुझ पर नहीं बनता कार्रवाई का अधिकार
कांग्रेस नेता डॉली शर्मा का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने किस दबाव में मेरे पर मुकदमा दर्ज किया है वह नहीं जानती हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे द्वारा कोई गलत टिप्पणी नहीं की गई है। आरोपी तो वो लोग हैं जिन्होंने उनके वीडियो को किसी गलत नाम से वायरल किया है और उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है उन्होंने कहा है कि इस मामले की जानकारी होने पर वह इस केस पर अपना आधिकारिक पक्ष रखेंगी और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से भी बातचीत करेंगी। उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो डाला था जिसे कुछ लोग मेनका गांधी का बताकर वायरल कर रहे हैं ।
Previous Post Next Post