रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को सरकार की मंशा के अनुरूप गांव में ही इलाज संभव कराने, मेडिकल किट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा आज बड़ा निर्णय लिया गया है। जिला अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के 145 स्वास्थ्य उप केंद्रों को 48 घंटे के अंदर क्रियाशील किया जाऐ ताकि गांव गांव में टेस्टिंग एवं उपचार की प्रक्रिया को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य को करने के लिए आशा एवं आंगनवाडी कार्यकृत्रियो को प्रशिक्षण दिया जाए। 

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्रों को क्रियाशील करने से ग्राम वासियों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जहां टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट की व्यवस्था गांव के अंदर ही उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को स्वास्थ्य उप केंद्रों की तैयारियां प्राथमिकता पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए जिससे कि स्वास्थ्य उप केंद्रों को 48 घंटे के अंदर क्रियाशील किया जा सके। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि इन स्वास्थ्य उप केंद्रों एवं इसके आस-पास के परिवेश की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित कराएं। जिला अधिकारी के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को इलाज संभव कराने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
Previous Post Next Post